जमशेदपुर: बीजी आई कंसलटेंट आदित्यपुर के सहयोग से राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति परिसर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीपी समिति मध्य विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. टुइलाडुंगरी, केबुल बस्ती, बजरंगनगर एवं आस पास के 150 लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया और अपने- अपने नेत्र जांच करवाएं, तथा आवश्यकता अनुरूप उपस्थित टेक्नीशियन द्वारा उचित सलाह भी उपबल्ध करवाई गई. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है.
विद्यालय प्रबंधन समिति हमेशा आस- पास के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन करती रहती है. आज के वर्तमान समय मे जहां सारा विश्व वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है वहां अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करना सबसे पहली प्राथमिकता है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को सेवा एवं सहायता उपबल्ध कराना हम सभी का धर्म भी है. शिविर को सफल बनाने में
बीजी कंसल्टेंसी के वनबिहारी महतो, गंगासागर महतो, शशांक सुमन आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिविर में मुख्य रूप से विद्यालय समिति के संरक्षक खेमलाल चौधरी, महामंत्री परमानंद कौशल, देवनारायण साहू, के सावित्री, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार साहू, रेमन कुमार, बीरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.