जमशेदपुर : जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के अवसर पर टाटानगर स्टेशन परिसर में साकची स्थित एएसजी आई अस्पताल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जमशेदजी टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित का उन्हें श्रद्धांजली भी दी गई. मौके पर कुल 150 रेल कर्मचारियों के आंखों की जांच की गई जिसमें जीआरपी, आरपीएफ, कुली, सफाई कर्मी और टीटी समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे.
मौके पर मौजूद इंडियन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि जमशेदजी टाटा ने ही टाटा स्टील की स्थापना की जिसके बाद जमशेदपुर शहर बसा. जमशेदजी टाटा के नाम पर ही टाटानगर स्टेशन का नाम रखा गया. आज जमशेदपुर में जो भी है सब जमशेदजी टाटा की ही देन है. मौके पर रेलवे की ओर से स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, सीआई संतोष प्रसाद, पार्थो चक्रवर्ती, एके लंका, एएसजी आई अस्पताल की ओर से फहीम काजमी, राजमुल हसन, मो इमरान, करण कुमार, मो आसिफ मौजूद रहे वहीं इंडियन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष मुकेश कुमार दास, सचिव राजेश आनंद, धीरेंद्र प्रसाद, दिवाकर कुमार मौजूद रहे.