जमशेदपुर: जमशेदपुर आबकारी विभाग को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जहां सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर एमजीएम थाना अंतर्गत NH-33 में प्रातःकालीन गश्ती के क्रम में डेमकाडीह के पास 30 रबड़ के ट्यूब में अवैध महुआ चुलाई शराब लदा वाहन ओमिनी BR-16M-2145 के साथ 01 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया,
जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं एक अन्य छापामारी में एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी से 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस कार्रवाई में विभाग ने 900 लीटर महुआ शराब और
9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन