जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है. इसके अलावा टीम ने 81 लीटर नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर के लालटांड स्थित जंगल में मोहन कर्मकार द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ चुलाई शराब भट्ठियां चलाई जा रही है. सूचना पर टीम ने छापेमारी की और दो भट्ठियों को ध्वस्त कर मौके से 4500 किलो जावा महुआ और 80 लीटर चुलाई शराब जब्त किया.
इधर, छापेमारी कर लौटते समय टीम ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पाया. टीम को देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया पर एक को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सतीश कुमार गुप्ता बताया. तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 81 लीटर अवैध विदेशी शराब पाई गई. पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह सोनारी में रहता है. साकची जेल चौक निवासी विनोद सिंह शराब की आपूर्ति करता है. फिलहाल टीम ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.