जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगलों में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है. हालांकि, विभाग को टीम को देखकर महुआ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए. टीम जब्त महुआ शराब को जब्त कर कार्यालय ले आई जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके से कुल 1050 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है जिसे 30 ट्यूब में भरकर रखा गया था.
जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी की गई. यह अवैध कारोबार विधान किस्कू और उसके बेटे जैकब और निमाई किस्कू द्वारा किया जा रहा था जिनके खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. जब्त महुआ की कीमत 26 हजार रुपए आंकी गई है. इसे लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने की तैयारी चल रही थी.