जमशेदपुर की उत्पाद विभाग ने होने से पूर्व अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी में छापेमारी कर नकली शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया डांगा निवासी मुकेश गिरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार निवासी पशुपति महतो शामिल है.
टीम ने मौके से 600 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड कंपनी को खाली बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, कैरेमल, स्प्रिट समेत शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की है. जब्त सामानों को टीम साकची स्थित कार्यालय ले आई. जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.
सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमे निरीक्षक प्रमप्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, एसआई ओम प्रकाश, एसआई सुप्रभात दत्ता समेत सशस्त्र बल ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार करते हुए नकली शराब बरामद किया. बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है. इन शराबों को होली में खपाने को तैयारी चल रही थी.