जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम की आबकारी विभाग ने एक बार फिर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. टीम ने चाकुलिया के जोडिसा ग्राम में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद चाकुलिया निवासी रवि नायक को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि टीम को देखते ही मौके पर मौजूद मो वसिम मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 300 लीटर शराब, 200 लीटर स्प्रीट, लगभग पांच हजार पीस ढक्कन, स्टीकर और शराब के लिए खाली बोतल बरामद किया है. इसके अलावा पैकिंग मशीन, कैरमल भी बरामद की गई है.
जानकारी देते हुए सहायत आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चाकुलिया के जोडिसा में अवैध तरिके से शराब बनाया जा रहा है. सूचना पाकर उनकी टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर मौके पर अवैध शराब जब्त किया गया जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.