JAMSHEDPUR जमशेदपुर आबकारी विभाग को एक और सफलता हाथ लगी है. सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर पोटका थाना अंतर्गत पिछली गांव एवं द्वारसिनी में 02 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया.
विज्ञापन
वहीं एक अन्य छापेमारी में परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गदड़ा से 01 व्यक्ति को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि 02 अवैध शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
विभाग ने 4000 किग्रा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब
के अलावा 9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
विज्ञापन