जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला उत्पाद विभाग की टीम को लगातार दूसरे दिन भी अवैध शराब बिक्री को लेकर सफलता मिली. टीम के जवान जब गश्ती कर रहे थे तो मंगलवार की रात साकची थाना शीतला मंदिर चौक के पास एक होंडा ग्राजिया स्कूटर पर लदा दो पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया. छापामारी दल को देख स्कूटर चालक भीड़ में भागने में सफल रहा.
स्कूटर चालक के विरुद्ध साकची उत्पाद थाना में फरार अभियोग दर्ज किया गया.
स्कूटर में मकडोवेल्स व्हिस्की 750ml- 11 पीस, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 750ml- 01 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड 750ml- 02 पीस, रॉयल चैलेंज 750ml- 04 पीस और 8 pm व्हिस्की 750ml- 06 पीस बरामद की गई, जो कि
कुल विदेशी शराब 18.0 लीटर है. इसके साथ ही स्कूटर संख्या जेएच05सीएम-7559 को भी जब्त कर लिया गया है. मालूम हो की सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर विशेष टीम को शराब बिक्री के विरुद्ध रेस है.