जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से वर्ष 2024 में ले जाने वाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जमशेदपुर में परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है. इस वर्ष जिले में मैट्रिक के 72 परीक्षा केंद्र होंगे, जबकि इंटरमीडिएट के 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी. वहीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शहर में मूल्यांकन केंद्रों कभी निर्धारण कर लिया गया है. शहर में मैट्रिक के चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए भी चार मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही तैयारी को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट और परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्रों की सूची झारखंड आधिविद्य परिषद को भेज दी गई है.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से 23 हजार 555 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से 22 हजार 431 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. दूसरी और परीक्षा को लेकर उन सभी विद्यालयों में आवश्यक तैयारी एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस संबंध में हाल ही में जिला के उपायुक्त ने भी बैठक कर परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करने का निर्देश दिया था, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
परीक्षा की तैयारी के तहत परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार मानव संसाधन देव उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत संबंधित स्कूलों को वीक्षक (शिक्षक), क्लर्क और चपरासी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि परीक्षा के संचालन में किसी तरह की परेशानी ना हो. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने संबंधित स्कूलों से रिक्विजिशन ले लिया है. अब जनवरी माह में बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.