झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए भाजपा एकबार फिर से अपने सांगठनिक ढांचे को सुदृढ करने की कवायद में जुट गई है. कोरोना महामारी का दौर कमते ही भाजपा के सभी मंडलों द्वारा कार्यसमिति का बैठक कर पार्टी की विचारधाराओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए आगामी चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है.
शनिवार को जमशेदपुर के गोलमुरी और मानगो मंडल कमेटियों के कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शामिल हुए जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर अग्रसर बताया. साथ ही अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि राज्य की जनता भयभीत हो चुकी है. उनके साथ धोखा किया गया है. चाहे व्यापारी हो या आम जनता. कॉरपोरेट्स हो या न्यायिक सेवा से जुड़े जज अथवा वकील. हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की. वहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
Exploring world