राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने महानवमी के मौके पर सपरिवार कन्यापूजन किया.
भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर में उन्होंने परिवार सहित पूजा अर्चना की जिसके बाद कन्यापूजन किया. गौरतलब है कि नवरात्र के नौ दिन माता की आराधना के बाद कन्यापूजन किया जाता है. इस दौरान उन्होंने तमाम राज्यवासियों को नवरात्र की बधाई दी. साथ ही माता से कोरोना को दूर करने का आशीष मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां से आर्शीवाद मांगा है कि मां इतनी शक्ति दे कि राज्य के सवा तीन करोड़ जनता की सेवा कर सकूं. सवा तीन करोड़ जनता के लिये उन्होंने सुख समृद्ध की कामना की है. उन्होंने नारी शक्ति पर कहा कि प्राचीन काल से हम नारी शक्ति की पूजा करते आ रहे है. सबसे शक्तिशाली जीव शेर पर मां दुर्गा, नारी शक्ति सवार होती है. नारी शक्ति हमारे परिवार की कुटूम व्यवस्था है. भारत ही ऐसा देश है जहां घर पर कुटूम व्यवस्था है, और कुटूम व्यवस्था को सभालने वाली नारी शक्ति है. नारी शक्ति हमारे परिवार की शक्ति है. आने वाले समय समाज और राष्ट्र की शक्ति बने.