जमशेदपुर: सरकार से बगावत करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक बार फिर से “नया अध्याय” लिखने की बात कही है. इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पिछले पांच दिनों से “नया अध्याय यात्रा” पर कोल्हान के तीनों जिले के दौरे पर हैं. रविवार को “नया अध्याय यात्रा” के पांचवें दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बहरागोड़ा पहुंचे. जहां श्याम सुंदरपुर थाना अंतर्गत दूधियाशोल फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल 40 हजार से भी ज्यादा समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके नए अध्याय का हिस्सा बने.
इससे पूर्व चंपई सोरेन का काफिला सरायकेला के आदित्यपुर होते हुए मानगो डिमना चौक स्थित बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर निकाला. जहां से सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार समर्थकों के काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे के आसपास दूधियाशोल फुटबॉल मैदान पहुंचा. इस दौरान पूरे रास्ते पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थक “दादा आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं” के नारे के साथ आगे बढ़ते रहे.
यह काफिला दुधियाशोल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां दो दिवसीय जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित 61 वें दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने खिलाड़ियों की हौसलाअफ़जाई करते हुए ऐलान किया कि दोबारा सत्ता मिलते ही उक्त फुटबॉल मैदान का कायाकल्प किया जाएगा और इसे एक स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने समर्थकों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि जिस सोच और उद्देश्य के साथ झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ अभी वह अधूरा है. मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. इसलिए मैं “नया अध्याय यात्रा” पर निकला हूं. जल्द ही नए साथी के साथ आप सबों के बीच उपस्थित होउंगा. वैसे पूर्व मुख्यमंत्री ने नए साथी का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बस इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. जल्द ही सस्पेंस से पर्दा उठाऊंगा और नए साथी के साथ नया नए अध्याय की शुरुआत करूंगा. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के तीनों पुत्र, सिमल सोरेन, बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन के अलावा सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी चंचल गोस्वामी, राम हंसादा, लिपू महंती, बड़ा बाबू सिंहदेव, लालू सोरेन, कृष्णा बास्के, बीटी डास, अविनाश सोरेन, दीपक मंडल, दीपक प्रधान, रंजीत प्रधान, परमेश्वर प्रधान सहित उनके सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे.
देखें video