जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से इंटरमीडिएट की पढ़ाई अवरुद्ध होने की संभावित आशंका को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के क्रम में दिनेश कुमार ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र हस्तक्षेप का आग्रह किया.
बताया कि पूर्व की रघुवर दास सरकार के प्रयास से 2019 में अपग्रेड होकर जमशेदपुर महिला महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में अपग्रेड हुई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी 2019 को किया था. इस कॉलेज में 1952 से ही इंटरमीडिएट की कक्षाएं चलती हैं, जिसमें लगभग 4 हजार छात्राएं इंटरमीडिएट में प्रतिवर्ष नामांकन लेती हैं. बताया कि यहां लगभग 60 शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेतर कर्मचारी कई वर्षों से न्यूनतम वेतन पर अस्थाई रूप से कार्यरत हैं. विश्वविद्यालय बनने के बाद राज्य सरकार द्वारा 2022- 24 में नामांकन का आदेश दिया जो कि सिर्फ इस वर्ष के लिए है. अगले शैक्षणिक वर्ष से नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज से भी इंटरमीडिएट की पढाई हटाई जा सकती है, जिससे यहां काम करने वाले 60 व्यक्तियों की आजीविका प्रभावित होने के साथ ही मुख्यरूपेन यहां की छात्राओं को भी इंटर स्तरीय शिक्षा मिलने के आसार भी खत्म हो जायेगी. उक्त मांग के आलोक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समुचित विकल्पों पर विचार किया जायेगा.