जमशेदपुर के गोलमुरी के टुइलाडुंगरी से सटे मथुरा बगान पार्क का मामला उपायुक्त दरबार तक पहुंच गया है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सोमवार को डीसी सूरज कुमार और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान का आग्रह किया. डिजिटल ज्ञापन सौंपते हुए दिनेश कुमार ने दोनों ही पदाधिकारियों से मथुरा बगान पार्क में व्याप्त समस्याओं के निराकरण और शीघ्र उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द करने का अनुरोध किया. सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा नेता ने जिक्र किया है, कि विभागीय लापरवाही का फ़ायदा नशेड़ी और असामाजिक तत्व जमकर उठा रहे हैं. जनता के मनोरंजन के लिए लाखों की लागत से निर्मित पार्क उद्घाटन के अभाव में जर्जर हो चुकी है, जो असामाजिक तत्वों का सुरक्षित शरणस्थली बन रही है. ज्ञापन में दिनेश कुमार ने बताया है कि स्थानीय लोगों संग भाजपा कार्यकर्ता श्रमदान कर 12 जनवरी को मथुरा बगान पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलायेंगे जो कि जमशेदपुर अक्षेस की लापरवाही के विरुद्ध प्रतीकात्मक विरोध होगी. उन्होंने ज्ञापन में 5 महत्वपूर्ण मांगों का उल्लेख किया है. इसके तहत जर्जर एवं बदहाल हो रहे पार्क की शीघ्र मरम्मती. पार्क परिसर में स्थित हाईमास्ट लाईट की मरम्मती और चालू कराई जाये ताकि नशेड़ियों को पनाह न मिले. पार्क परिसर की जल्द से जल्द साफ़- सफ़ाई. उक्त पार्क का शीघ्र विधिवत उद्घाटन संपन्न कर आम जनता के उपयोग हेतु समर्पित करने की कवायद. पार्क परिसर में सुरक्षाकर्मियों व सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कराये जायें. भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, कि ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया गया है. जल्द पहल नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा होगी. कह, कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर बनी यह पार्क वर्तमान विधायक सरयू राय की विद्वेषपूर्ण राजनीति के कारण जनता के लिए अनुपयोगी बनकर रह गई है. कहा, कि जनहित के कार्यों में ऐसी पूर्वाग्रह से प्रेरित राजनीति से उन्हें परहेज़ करनी चाहिए.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण