जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत उलियान में बुधवार को निर्मल महतो स्टेडियम के पास से जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को आंततः ध्वस्त कर दिया. जिला प्रशासन का बुलडोजर भाजपा कार्यालय समेत तीन दुकानों पर चला और भाजपाइयों का विरोध टांय टांय फिस्स रहा.
दरअसल यहां अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह से ही वज्र वाहन के साथ काफी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट सहित तमाम सरकारी अधिकारी, टाटा स्टील के अधिकारी जुट गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी थी, चूंकि वहां भाजपा कार्यालय भी था, इसलिए विशेष चौकसी बरती जा रही थी. दोपहर करीब एक बजे के बाद पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. मजिस्ट्रेट व पुलिस की चेतावनी के बाद बाकी दो दुकानों के मालिक और कर्मचारियों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया. इस बीच भाजपा के कार्यकर्ता कार्यालय में डटे रहे और अंतिम समय तक खाली करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे एक नहीं चली. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी सुबह से ही डटे रहे. उन्होंने आंदोलन की धमकी तक दे डाली. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सामने पुलिस मौजूद थी, लेकिन उनका नारा थम नहीं रहा था. अंत में ऐसा लगा कि लाठीचार्ज हो सकता है, लेकिन इसकी नौबत नहीं आई. मजिस्ट्रेट के कहने पर भाजपा नेताओं ने ही कार्यकर्ताओं को वहां से हट जाने के लिए कहा. इसके बाद बुलडोजर ने भाजपा कार्यालय समेत तीनों दुकान का ढांचा तोड़ दिया. विदित रहे कि बीते 2 फरवरी को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने नियमित मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन किया था.
इस दौरान कंपनी के वर्क्स जनरल ऑफिस में कार्यरत संदीप सिन्हा चौधरी ने एमडी का ध्यान आकृष्ट कराया, कि कंपनी क्षेत्र की खाली जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है, इस पर अंकुश लगाया जाए, वरना बाद में स्थिति बिगड़ जाएगी. एमडी ने टाटा स्टील के लैंड एंड इस्टेट विभाग को मामला देखने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त सूरज कुमार ने मंगलवार को एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई, जो टाटा लीज क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला देखेगी. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई उसी संबंध में की गई है.