जमशेदपुर: यूपी एसटीएफ और झारखण्ड एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को बीती रात ढेर कर दिया है. अनुज पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का ईनाम घोषित कर रखा था. वह पिछले पांच साल से फरार चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि पिछले तीन- चार महीने से यूपी एसटीएफ झारखंड एटीएस के साथ मिलकर अनुज कनौजिया पर नजर रख रही थी. शनिवार देर रात उसका परफेक्ट लोकेशन गोविंदपुर के अमलतास कॉलोनी में मिला जिसके बाद उसकी घेराबंदी की गई.
डीके शाही (घायल डीएसपी- यूपी एसटीएफ)
यूपी पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि अनुज कनौजिया फिलहाल झारखंड के जमशेदपुर में रह रहा है. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद झारखंड एटीएस की सहायता से अनुज को गिरफ्तार करने के लिए टीम शनिवार की देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर के अमलतास कॉलोनी पहुंची थी.
जैसे ही पुलिस के घेराबंदी की भनक अनुज को लगी उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी लेकिन वह लगातार पुलिस पर गोलियां चलाता रहा. इसके बाद यूपी पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट कर उसे सरेंडर करने को कहा, इस पर उसने एक बार फिर से अपने घर की खिड़की से फायरिंग शुरू कर दी. जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. फायरिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनुज मारा गया.
देखें एनकाउंटर की बोलती तस्वीर video
घटना की पुष्टि जमशेदपुर एससपी किशोर कौशल ने की है. फिलहाल पुलिस ने इलाके सील कर दिया है. और आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं घायल डीएसपी का टाटा मुख्य अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
बाईट
किशोर कौशल (एसएसपी- जमशेदपुर)
