JAMSHEDPUR पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड मे 11 हजार वोल्ट की चपेट मे आने से एक मादा हाथी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही हाथी 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट मे आयी थी, उसके बाद घायल अवस्था में बुधवार को उसकी मौत हो गयी. उसका शव चाकुलिया प्रखंड के ज्वालभांगा गांव के पास खेत में पाया गया. सूचना पाकर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
हथनी के शव को पहले पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के समय ही हथिनी के दोनों दांत को वन विभाग ने कटवा कर सुरक्षित रख लिया. हथिनी के शव का पोस्टमार्टम बहरागोड़ा के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह और चाकुलिया के प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार महंता ने किया. इसके बाद हथिनी की शव को वन विभाग ने दफन करवा दिया.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने मृत हथिनी के शरीर पर पुष्प अर्पित किया. डीएफओ ने हथिनी के दफनाये हुए जगह पर पूजा अर्चना की और इसके बाद पीपल के पौधे का रोपण किया. इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शन ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि हथिनी की मौत हो गई है. यह भी जानकारी मिली कि हथिनी का 11000 वोल्ट के तार से सट जाने के कारण स्पर्शाघात हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाकुलिया हाथियों का प्रभावित इलाका है. कई जगहों पर विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली के तार झूलते रहते है, जिससे हाथियों को खतरा बना रहता है. बिजली की तार से हथनी की मौत हुई है. इसपर जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी.
बाईट
ममता प्रियदर्शी (डीएफओ)