जमशेदपुर: जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. शहर का पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है. ऊपर से बिजली विभाग का सितम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों के लोग इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से बेहाल हैं. आसमान से बरसते अंगार और झुलसाती गर्मी पर बिजली विभाग का सितम लोगों को झकझोर रहा है. टेल्को महानंद बस्ती के लोगों ने आंदोलन का ताना- बाना बुनना शुरू कर दिया है. जल्द ही यहां के उपभोक्ता सड़क पर उतर सकते हैं. इन क्षेत्रों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को महज 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है. एक्जाम के मौसम में बिजली की किल्लत से परेशान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बीमार बुजुर्गों भी बुरा हाल है. क्षेत्र की महिला समिति ने पिछले साल अक्टूबर महीने में विभाग को ज्ञापन सौंपकर बिजली समस्या को दूर करने की मांग की थी, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ, और बिजली संकट ज्यों की त्यों बनी हुई है. बस्ती के लोग अब एक बार फिर से गोलबंद होते नजर आ रहे हैं और आंदोलन का मन बना रहे हैं.