जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में चुनाव कन्वेनर के रूप में मनोनीत दलजीत सिंह दल्ली द्वारा संगत को भ्रमित करने के उद्देश्य से एक ऑडियो बनाकर साजिश के तहत भगवान सिंह, सुरजीत सिंह सबलोक और जसवंत सिंह की छवि खराब करने हेतु वायरल किया जा रहा है, ताकि संगत का ध्यान अविनाश सिंह की गलत नामांकन प्रक्रिया से भटकाया जा सके.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों एक तरफा पक्षपात करते हुए अविनाश सिंह का नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है और यह मामला अनुमंडल पदाधिकारी एवं एडीएम लॉ एंड आर्डर ने संज्ञान में लेते हुए सीतारामडेरा थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया है, जिसकी जांच शुरू है और रिपोर्ट का इंतजार है.
30 जुलाई को सीतारामडेरा थाना का एक दल जांच के लिए गुरुद्वारा जा कर दलजीत सिंह दल्ली से पूछताछ कर चुका है. इसलिए अविनाश की जांच रिपोर्ट आने से पहले दलजीत सिंह दल्ली आडियो के माध्यम से सिख संगत को भ्रमित करते चल रहे हैं ताकि संगत को मुद्दे से भटकाया जा सके. वहीं दूसरे चुनाव कन्वेनर भगवान सिंह ने निष्पक्ष रूप से बयान देते हुए ये कहा है कि नामांकन पत्र में जो भी छेड़छाड़ हुई है. वह उनके सामने ही हुआ है और इस आधार पर नामांकन रद्द होना चाहिए. यूँ तो चुनाव कन्वेनर को निष्पक्ष रहने की आवश्यकता है, किन्तु दलजीत सिंह दल्ली द्वारा पक्षपात किया जा रहा है.पक्षपात का आरोप परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, कंवलजीत सिंह बबलू, गुरदयाल सिंह टीटू, रविंद्र सिंह रिंकू आदि ने लगाया है.