जमशेदपुर: लोक सभा सीट के लिए छठे चरण में चुनाव होगा. यहां 25 मई को मतदान होगा. मतगणना 4 जून को की जाएगी. इसके बाद 6 जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 मई को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी.
इस बार 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां 3 लाख 7 लाख 39 हजार 79 मतदाता है. सबसे कम 2 लाख 38 हजार 733 मतदाता बहरागोड़ा में हैं. मतदान संपन्न करने के लिए जिले भर में 1887 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह मतदान केंद्र 1134 भवनों में बनाए गए हैं. एसडीओ धालभूम पारुल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी. कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर चलता हुआ पाया जाएगा तो. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.