जमशेदपुर (Afroz Mallik) आजाद नगर रोड नंबर 3 स्थित संस्था राइट स्टेप द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई कि समाज में बढ़ रहे बुराइयों के खिलाफ, जैसे बच्चों द्वारा रैश ड्राइविंग हो या युवाओं में फैल रहे नशीली पदार्थों का सेवन
इन सब मसलों को ध्यान में रखते हुए संस्था राइट स्टेप कल रात 8:30 बजे ग्रैंड मर्कज हॉल के समीप एक फिकर ए मुआश्राआ कांफ्रेंस का आयोजन कर रही है जिसमें शहर के उलमा ए इकराम, शहर के राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक लोग मौजूद रहेंगे जिनके जरिए आवाम को इन सब बुराइयों को रोकथाम के लिए काम किया जायेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संस्था के अध्यक्ष हाजी सद्दाम हुसैन ने कहा कि जिस तरह समाज में खासकर युवाओं में ब्राउन शुगर, गांजा, टेबलेट का सेवन बढ़ रहा है यह एक चिंता का विषय है, अगर इसे वक्त रहते नहीं रोका जाए तो यह समाज में एक विकराल रूप ले सकता है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से जिला पुलिस नशीली पदार्थ के खरीद- फरोख्त के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वह काबिले तारीफ है और उनकी संस्था भी प्रशासन को इसमें मदद करने के लिए आगे आएगा और जो लोग मोहल्ले में नशीली पदार्थ बिक्री या सेवन कर रहे हैं उनके खिलाफ विरोध करेंगे और प्रशासन के साथ मिलजुल के उनके कारोबार को खत्म और बर्बाद करने की कोशिश करेगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संस्था के सरपरस्त नौशाद बबलू, अध्यक्ष हाजी सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष दानिश अहमद, सचिव वशिम हसन, राजा समेत संस्था के सदस्य मौजूद थे.