JAMSHEDPUR पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार आधी रात से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इज़ाफ़ा कर दिया है, जिसके बाद जमशेदपुर मे पेट्रोल 99.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
बढ़े हुए तेल की कीमतों का असर लोगों की जेबो पर पड़ रहा है. पेट्रोल के दाम में 110 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है तो वही डीजल के दाम में 137 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए भी अब अधिक जेब ढीली करनी होगी. घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है. 14.2 किलो का सिलेंडर अब 949.50 रुपए हो गया है.आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी. पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के बाद यह पहली वृद्धि है. अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि बढ़ोतरी आगे भी जारी रहती है, या इसमें कमी आती है. भाजपा नेता रमेश हांसदा रूस- यूक्रेन विवाद को इसका कारण मान रहे हैं, तो कांग्रेसी नेता सुरेशधारी और समरेंद्र नाथ तिवारी ने पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों में बढोत्तरी को केंद्र सरकार का साजिश बताया. जबकि टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढोत्तरी को जतना के साथ छलावा करार दिया. वहीं आम उपभोक्ताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की.