जमशेदपुर: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम शुक्रवार की सुबह से झारखंड में सक्रिय हो गई है. जहां राजधानी रांची से लेकर लौहनगरी जमशेदपुर तक ईडी की हलचल देखी जा रही है. यह छापेमारी आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी मामले में की जा रही है. ईडी की टीम सुबह से ही रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी में छापेमारी कर रही है.

इधर सुबह सात बजे से ईडी की सात सदस्यीय टीम जमशेदपुर के मानगो स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में पहुंची है. आपको बता दें कि यहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह का आवास है. मिली जानकारी के अनुसार परिवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके आवास में फाइल खंगाल रहे हैं और उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं. दरअसल आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (सीएजी) संसद में पेश की गयी थी. इसके बाद ईडी ने इसीआईआर दर्ज की थी. सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने का उल्लेख किया गया था. इसमें मुर्दों का इलाज करने सहित अन्य प्रकार की गड़बड़ी का भी उल्लेख था.
देखें video
