जमशेदपुर/ आईएएस छवि रंजन परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक बार फिर से छवि रंजन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है. जहां बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की आठ सदस्यीय टीम जुगसलाई के गौशाला रोड के समीप स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी श्याम सिंह के ठिकानों पर दबिश दी है.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार अहले सुबह श्याम सिंह के आवास पहुंची और उनके पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. अंदर छापेमारी जारी है. किसी को बाहर आने नहीं दिया जा रहा है, और ना ही बाहर से किसी को अंदर जाने की इजाजत है.
इसी तरह बिष्टुपुर कांटेक्टर एरिया स्थित बरगुनिया टावर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां भी छापेमारी की जा रही है. इन दोनों कारोबारियों के साथ सरायकेला- खरसावां के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के संबंध होने की बात सामने आई है. और जमीन से जुड़े कई दस्तावेज उनसे बरामद होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनसे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है. अभी दोनों कारोबारियों के यहां छापेमारी चल रही है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
वैसे अब तक किसी भी अधिकारी ने किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की है. बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मामले में आईएएस रवि रंजन के ठिकानों पर लगातार ईडी की दबिश जारी है.