जमशेदपुर: आज बसंत पंचमी है. वैश्विक महामारी के दौर के बीच सरकार की ओर से थोड़ी राहत दी गई है. पिछले 2 साल से कोविड-19 की त्रासदी को देखते हुए सरस्वती पूजा सहित तमाम धार्मिक अनुष्ठानों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन इस साल थोड़ी राहत दी गई है, जिसका श्रद्धालु पूरा लाभ उठा रहे हैं. खासकर छात्र- छात्राएं सरस्वती पूजा के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना में जुटी रही. इधर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी पूरे निष्ठा भाव से विद्या की देवी सरस्वती की आराधना की और शांति सुख और संतुष्टि की कामना की.
विधायक सरयू राय ने क्षेत्र के लोगों को दो सौगात दिए हैं. इसके तहत 5 रुपए में भरपेट भोजन और गरीब एवं निर्धन तबके के छात्र- छात्राओं के लिए मुफ्त ट्यूशन का प्रबंध किया है. इसकी जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने सबसे पहले अपने क्षेत्र के लोगों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने दोनों योजनाओं की सौगात क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहा इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा.