जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. जहां सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
इधर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने अपनी पत्नी रीना आर्या के साथ टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. इससे पहले उन्होंने पत्नी के साथ हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. उन्होंने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा जमशेदपुर की जनता का अपार प्रेम और स्नेह उन्हें मिला है. विगत 30 वर्षो से जमशेदपुर पूर्वी की जनता जिस भय और आतंक के साये मे जी रहे थे उसे आज दूर करने का दिन है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर भी कई गुणी नेतागण है और वो भी आतंक से छुटकारा पाना चाहते हैँ और इस कारण वे भी डॉ अजय कुमार को ही वोट कर रहे हैँ.