जमशेदपुर/ एडरोज Mallick : हर साल की तरह इस साल भी 11वीं शरीफ के पवित्र महीने को देखते हुए जमशेदपुर के जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में दीवाने बाबा ताज कमेटी की तरफ में लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी आम व खास ने शामिल होकर लंगर का लुत्फ उठाया.
विज्ञापन
11वीं शरीफ का महीना मुसलमान का एक पवित्र महीना है जिसमें मुसलमान कुरानखवानी और मिलाद का आयोजन करते हैं और सुख शांति और समृद्धि की दुआएं करते हैं इस महीने में लंगर का भी आयोजन किया जाता है जिसमें मदरसा के बच्चों को बुलाकर कुरान खानी का एहतमाम किया जाता है और घर में खैरो बरकत की दुआएं मांगी जाती है.
विज्ञापन