जमशेदपुर: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में जमशेदपुर सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. यह आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर जमशेदपुर सिविल कोर्ट के कई जज एवं जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस शिविर में छोटे-छोटे मामलों का निष्पादन किया गया. जैसे बिजली, बैंक, आबकारी, घरेलू हिंसा के मामलों का निपटारा किया गया. बताया गया कि लगातार कोर्ट में बढ़ते केस के दबाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस तरह के शिविर आयोजित कर कोर्ट के भार को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ऐसे शिविर के माध्यम से सुनवाई के दौरान पीड़ितों को कम खर्च लगते हैं, और अदालती झंझटो से छुटकारा भी मिलती है. बताया गया कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है.