जमशेदपुर: बीती रात जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो पूजा कमेटी के बीच में हुए विवाद के बाद एक पक्ष की ओर से किए गए हमले में दूसरे पक्ष की गर्भवती महिला सहित 9 लोग घायल हो गए. जोन नंबर 8 सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर सभी हर्सोल्लास के साथ बारीडीह बस्ती भोजपुर नदी घाट पहुंचे थे. वहां पूर्व से बारीडीह बस्ती हरि मंदिर पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे. जब लोग पहुंचे और अपने मूर्ति रहित वाहन को खड़ा किया, तो उन लोगो के द्वारा आपत्ति जताते हुए उनके साथ विवाद शुरू कर दिया गया.
इसी बीच वे वाहन चालक के साथ मारपीट करने लगे, जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा हमला कर दिया गया. इस घटना में जो नंबर 8 सरस्वती पूजा कमेटी के छोटी रविदास नामक गर्भवती महिला सहित 9 लोग घायल हो गए इनमें लककीचरण रविदास, अरुण रविदास, संजय रविदास, लखन रविदास, रानी देवी एवम अन्य शामिल है. घटना के बाद पूजा कमेटी के सदस्य विरोध जताते हुए सिदगोड़ा थाना पहुंचे और विरोधी पूजा कमिटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वही सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.