जमशेदपुर (Rajesh Thakur) सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. कोरोना काल के लंबे कालखंड के बाद मंगलवार को संपन्न हुए इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर और सार्थक विचार विमर्श हुआ.
मंगलवार की बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग की चर्चा हुई. इसके संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के महाप्रबंधक श्रवन कुमार ने बताया कि पूरे जिला के लिए इस बजट सत्र में लगभग 200 करोड़ की उपलब्धता है और एनुअल डेवलपमेंट प्लान (ADP) ही एकमात्र योजना है, जिसके तहत सारे कार्य संपन्न किए जाने हैं. इस पर सभी उपस्थित विधायको ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से बात करेंगे और इस राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेंगे.
बैठक में जिला के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के विद्युतीकरण पर चर्चा हुई. यह निर्णय लिया गया कि जो बचे हुए केंद्र हैं उनका यथाशीघ्र विद्युतीकरण किया जाए. ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग के संबंध में विद्युत महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि वे 5 से 7 दिन के अंदर खराब हुए ट्रांसफार्मर को रिपेयर कर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. यह भी तय किया गया कि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग शॉप (TRW) का घाटशिला में शाखा प्रारंभ करने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा जाए. विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी के क्रम में निर्दोष लोगों पर FIR करने के संबंध में चर्चा हुई और कहा गया कि दोषी लोगों पर ही हर हाल में FIR होना चाहिए.
बैठक में सड़कों की स्थिति पर भी चर्चा की गई. विशेषकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता के संबंध में काफी बहस हुई. इस संबंध में उपस्थित विधायको का कहना था कि जब एक ही राशि देश के सभी प्रांत में दी जा रही है तो झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता इतनी खराब क्यों है, जबकि बगल के पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में सड़कों की गुणवत्ता काफी अच्छी है. इस संबंध में यह भी तय हुआ संवेदको के कार्य की निगरानी निरंतर होती रहनी चाहिए, और इस संबंध में यदि जनता का कोई शिकायत प्राप्त होता है तो शिकायतकर्ता को समुचित सूचना उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच की जानी चाहिए. साथ ही जांच के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि को निश्चित रूप से शामिल किया जाना चाहिए.
जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में चर्चा करते हुए विभाग के अभियंता ने बताया कि कार्य जोरों से चल रहा है और नवंबर तक इस ओवरब्रिज को हर हाल में चालू कर लिया जाएगा.
बैठक में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के संबंध में भी चर्चा हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व के एजेंसी को टर्मिनेट किया गया है और जो शेष बचे हुए काम है उसका एस्टीमेट बना करके प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शेष बचा हुआ काम पूरा कराया जाएगा.
जुस्को के प्रतिनिधि कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बताया कि रामजनम नगर, सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों में जहां पर पानी के लिए जुस्को द्वारा पाइप बिछाया गया है वहां पर जलापूर्ति का काम अगस्त के पहले सप्ताह से प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रकाश नगर में भी जलापूर्ति का कार्य एक माह के अंदर प्रारंभ करने का प्रस्ताव है.
बैठक में मौजूद एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएस कपूर ने बताया घाटशिला के फूलडूंगरी के पास एक फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है, ताकि वहां पर आए दिन होने वाली दुर्घटना पर रोक लगायी सके. साथ ही उन्होंने काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर के संबंध में प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा जिस कंसलटेंट को काम दिया गया है वह एक माह के अंदर ही अपना कार्य प्रारंभ करने वाले हैं.
बैठक में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने इस बात को काफी गंभीरता से रखा कि गालूडीह के पास स्थित टोल गेट को यथाशीघ्र हटाया जाना चाहिए, क्योंकि यह 60 किलोमीटर से कम दूरी के बीच में स्थित है, और ग्राम वासियों से अनुचित रूप से पैसा लिया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. एनएचएआई के निदेशक ने बताया कि इस संबंध में समुचित निर्णय लिया जाएगा.
किसानों के संबंध में धान बिक्री के बावजूद उनके उनको बकाया राशि अब तक नहीं मिला है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि उनके मद का पैसा आ चुका है और वे यथाशीघ्र उनका भुगतान करने वाले हैं.
स्वास्थ्य के संबंध में विशेषकर आयुष्मान भारत योजना के संबंध में चर्चा करते हुए जिला के सिविल सर्जन ने यह सूचित किया कि बहुत सारे अस्पतालों की राशि बकाया हो गई है, जिसके कारण योजना का लाभ आम जनता को समुचित तरीके से नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष सांसद श्री महतो ने कहा कि वह बकाया राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी उपायुक्त के पास समर्पित करें इस संबंध में पत्राचार कर समाधान निकाला जाएगा.
इसके अतिरिक्त पटमदा के माचा अस्पताल के संबंध में भी चर्चा हुई. चर्चा के दौरान यह बात उभरकर आई कि वहां के बहुत सारे डॉक्टर और कर्मचारी गायब पाए जाते हैं. इस विषय को विशेषकर क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी एवं दिशा के नामित प्रतिनिधि मुचिराम बाउरी ने उठाया.
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सरकार ने प्रत्येक जिला में 75 तालाबों का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इस तालाब का देखरेख स्थानीय स्तर पर किया जाएगा. वहां पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधि अथवा ग्राम प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा.
बैठक के अंत में एयरपोर्ट के संबंध पर भी चर्चा हुई और कहा गया कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण में किसी प्रकार की अड़चन नहीं है. स्थानीय ग्रामीण वासियों में कुछ संदेह का वातावरण है, जिसे ग्राम सभा के माध्यम से समाधान किया जाएगा. ग्राम सभा की स्वीकृति मिलते ही इस कार्य को तीव्र गति से संपन्न किया जाएगा. बैठक में सांसद श्री महतो के अलावा विधायक सरयू राय, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर महंती जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख एवं सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.