जमशेदपुर (Rajan)
बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना लेक में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है. यह शव जुगसलाई के नया बाजार के रहने वाले जसविंदर सिंह (48) का है. घटना की जानकारी मिलने पर बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को डिमना लेक से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. बोड़ाम पुलिस ने बताया कि हलुदबनी पिकेट के दरोगा ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि डिमना लेक में एक शव मिला है. इसके बाद बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. शव को निकलवाया गया.
पास में ही एक मोटरसाइकिल जेएच 05बीजेड- 2528 खड़ी मिली है. मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर उसके मालिक को फोन किया गया. तब पता चला कि शव जुगसलाई के जसविंदर का है. इसकी जानकारी जुगसलाई थाना को दी गई. जुगसलाई पुलिस ने जसविंदर के परिजनों को जानकारी दी कि डिमना लेक में एक शव मिला है. इसके बाद परिजन डिमना लेक पहुंचे और शव की पहचान जसविंदर के रूप में की. परिजनों ने बताया कि जसविंदर ने रविवार की रात 8:00 बजे अपनी दुकान बंद की और घर पहुंचे.
घर में चाबी देकर वह घर से निकल गए. देर रात तक जब नहीं लौटे तो जुगसलाई थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दे दी थी. बोड़ाम पुलिस का कहना है कि जसविंदर की डूबने से मौत हुई है. उसने आत्महत्या की है क्या मामला है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि जसविंदर की मौत कैसे हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जसविंदर के दो बच्चे हैं. घटना की सूचना पर प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह व स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रतिनिधि मृतक के घर और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
Exploring world