जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीड़ीह बी ब्लॉक में मंगलवार की शाम एक निजी अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. यह हादसा अपार्टमेंट के तीसरे तल पर हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई.

शॉर्ट सर्किट बना आग लगने का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस समय आग लगी, उस वक्त अपार्टमेंट में रहने वाला परिवार घर पर मौजूद नहीं था. वे किसी काम से बाजार गए हुए थे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत सक्रिय हुआ और मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं. दमकल कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.
स्थानीय लोगों में दहशत
आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोग घबराए हुए नजर आए. कई लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
