जमशेदपुर (Rajesh Thakur) प्रखंड के उत्तरी करनडीह पंचायत में बनने वाले पंचायत भवन के लिए आवंटित सरकारी जमीन का अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ गुरूवार को लगातार चौथे दिन जनप्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा.
इधर गुरुवार को धरना स्थल पर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. जहां सांसद के पहुंचते ही धरना स्थल पर बैठे पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा. सौपे गए मांग पत्र को पढ़ने के पश्चात उन्होंने इस संबंध में जिले के उपायुक्त से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग को जायज बताया. सांसद विद्युत वरण महतो के पहुंचते ही धरना स्थल पर बैठे लोगों का मनोबल बढ़ गया है. वहीं धरने का नेतृत्व कर रही मुखिया सीनी सोरेन एवं जमशेदपुर प्रंखड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ के मुख्य संरक्षक सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से धरना स्थल पर आए सांसद विद्युत वरण महतो को धन्यवाद दिया. साथ ही धरना स्थल पर बैठे सारे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार प्रकट किया.
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया सीनी सोरेन सहित स्थानीय ग्रामीणों को आज ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साहू, आम आदमी पार्टी से गणपति करूवा, कांग्रेस से भरत सिंह, मुखिया जूही बेसरा, बसंती गुप्ता, रंजीत सिंह, सुनील किस्कू, नागी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सीनी सोय, संगीता पात्रो, आषीशेन कांडीर, सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य सुनीता पात्रो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, राजू पात्रो सहित कई लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है.
धरना स्थल को संबोधित करते हुए मुखिया सिनी सोरेन ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो भूख हड़ताल पर बैठने पर विवश हो जाएंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार की कुछ अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारियों की होगी. धरना स्थल पर बलराम सरदार, रविंदर सोरेन, चिंतामणि पात्रो, दिलीप मुखर्जी, पिंटू शर्मा सहित सैकड़ों लोगों का काफी योगदान रहा है.