जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंह गढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर के पास रामनवमी के दौरान झंडा के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा मांस रखने पर विरोध शुरू हो गया है. आक्रोशित लोगों ने एनएच 18 पर टायर जलाकर विरोध शुरू कर दिया है जिससे NH 18 जाम हो गया है.


सैकड़ों लोग “जय श्री राम” के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस ने रोड खाली करने का आग्रह किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी. साथ ही, मंदिर की घंटी समेत अन्य वस्तुएं गायब होने की खबर है.
आपको बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी 2024 को भी मंदिर में प्लास्टिक में भरा मांस पाया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट एक साल बीत जाने पर भी सामने नहीं आई, जिससे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं मगर NH जाम होने के कारण प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
देखें video
