जमशेदपुर: शास्त्री नगर हिंसा को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है घटना के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एवं ग्रामीण एसपी सहित तमाम आला अधिकारी क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. साथ ही दोषियों को चिन्हित करने का काम कर रहे हैं.
उपायुक्त लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रही है. देर रात उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने शहर वासियों से तथा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश में लगे हैं, उन्हें चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि इलाके में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, क्यूआरटी, रैफ, एंटी राइट रिसोर्सेस तैनात कर दी गई है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, एवं किसी भी प्रकार के असामाजिक हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने शहर एवं जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है, कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें. ऐसे कोई भी प्रक्षोभित शब्द या मैसेजे व्हाट्सएप से या मैसेजेस द्वारा प्रसारित ना करें. कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आ रही है तो इसे अविलंब प्रशासन को सूचित करें. वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सभी शहरवासी शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे इसकी में अपेक्षा करती हूं.
बाईट
श्रीमती विजया जाधव (उपायुक्त)
Reporter for Industrial Area Adityapur