जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मतस्य विभाग के पास रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने शव मिलने सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विज्ञापन
परसुडीह थाना प्रभारी फैज अकरम ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों शव मिलने की सूचना दी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 32 साल है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक क्षेत्र में भीख मांगकर गुजारा करता था. संभवत: लू लगने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
विज्ञापन