जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कुंए में महिला का शव बरामद किया गया. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने कुंए में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंए से बाहर निकाला. मृतका की पहचान पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय बबली कौर के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया बबली अपने पति दिलबाग सिंह के साथ रहती थी.
दिलबाग सिंह सीढ़ी से गिरने के कारण दिव्यांग हो गए थे और उन्हें टीबी की बिमारी भी थी. वहीं बबली सिंह भी टीबी की बिमारी से ग्रस्त थी. दोनों के बच्चे नहीं थे पर किसी तरह दोनों गुजारा कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से बबली काफी परेशान रहा करती थी. सुबह थाने से फोन आया कि बबली का शव कुंए में पाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.