जमशेदपुर/ Afroz Mallik सोनारी के एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ पूरे शहर में नवरात्रि की धूम है वहीं खूंटाडीह का राहनेवला 15 वर्षीय किशोर शुक्रवार को ही दोमुहानी नदी में डूब गया है. किशोर का शव शनिवार सुबह मानगो थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तनीष सुबह अपने दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था. दोपहर में दोनो नहाने के क्रम डूबने लगे. स्थानीय मछुआरों ने एक को बचा लिया पर तनीष तेज बहाव में बह गया. देर शाम तक वह जब घर नहीं लौटा. परिजनों ने सोनारी थाना में सनहा दर्ज कराई. देर शाम तनीष का साइकिल और कपड़ा नदी घाट पर ही पड़ा हुआ है. शनिवार सुबह उसका शव मानगो से बरामद किया गया.
विज्ञापन