जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा कार्यालय कक्ष में सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं को सुना गया. इस दौरान दूर- दराज ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की आम जनता से मिलकर उपायुक्त ने उनकी परेशानियों को जाना तथा प्राप्त कुल 47 आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए.
कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया. जनता दरबार में शहरी क्षेत्र अंतर्गत साफ- सफाई, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली समस्या, सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण, विद्यालय शुल्क रियायत, आदिवासी भूमि अंतरण मामला, राजस्व विभाग संबंधी, संपत्ति विवाद, राशन कार्ड, आपदा मुआवजा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
विज्ञापन
उपायुक्त ने जनता दरबार में पहुंचे सभी लोगों को बारी- बारी से सुना और सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित कर तत्काल यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Exploring world
विज्ञापन