जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव ने जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा को खनन माफियाओं से मिलीभगत के आरोप को लेकर शोकॉज किया है. इसमें उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा पूछा है कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ उनके द्वारा एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करायी जा रही है.
विदित हो कि जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पिछले दिनों पूछताछ के लिए समन जारी कर उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. बताया जाता है कि संजय शर्मा अधिकारियों के फोन नहीं उठा रहे है. विगत आठ जून को जारी शोकॉज के अनुसार एसडीओ धालभूम ने हाता- जादूगोड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान एसडीओ ने अवैध स्टोन चिप्स और आयरन ओर की ढुलाई करते 10 ट्रकों को पकड़ा था और जिला खनन पदाधिकारी को ट्रक मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाए डीएमओ ने ट्रक मालिकों को परिवहन संबंधी कागजात, परमिट, डीलर लाइसेंस, खनिज भंडारण के कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
शोकॉज में कहा गया है कि एसडीओ के आदेश के बावजूद जिला खनन पदाधिकारी द्वारा एफआईआर नहीं दर्ज कराना व उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाना दर्शाता है, कि वह अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं है और अपने सीनियर अफसरों के आदेश की अनदेखी कर रहे है.