जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पूरे लोकसभा में इस बार कुल 64.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन फ़ीसदी मतदान काम हुआ है. हालांकि यह आंकड़ा अनुमानित हैं. इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.

सबसे अधिक मतदान पोटका विधानसभा में दर्ज किया गया. यहां 70.7 फ़ीसदी मतदान पड़े हैं. वही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में सबसे कम वोट पड़े हैं. यहां 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के प्रतिशत में और बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि यह फाइनल डाटा नहीं है. शाम 7:00 बजे के बाद फाइनल डेटा आएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के आसपास ही वोटिंग प्रतिशत रहेगा.
उपायुक्त ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए चुनावी ड्यूटी में लगे तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का आभार जताया. वहीं चुनाव के दौरान कहीं- कहीं व्यवधान होने की सूचना पर उपायुक्त ने संज्ञान लेने की बात कही. वहीं घाटशिला विधानसभा के एक बूथ पर मात्र एक वोट पड़ा है इसका रिव्यु करने की बात उपायुक्त कही है.
