जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी बीडीओ, सीओ व जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें NFSA/JSFSS कार्डधारियों को पेट्रोल खरीद में सब्सिडी दिया जाना है, तथा जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम, कोविड जांच, साथ ही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श किया गया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पेट्रोल सब्सिडी की योजना को लेकर उपायुक्त ने बताया, कि मुख्यमंत्री द्वारा 26 जनवरी को इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया जाना है, ऐसे में सभी योग्य लाभुकों तक व्यापक प्रचार- प्रसार करने की कार्रवाई करते हुए उनसे मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा, कि धनबाद, रांची व पूर्वी सिंहभूम जिले को इस योजना के तहत ज्यादा लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, क्योंकि इन जिलों में वाहनों के निबंधन की संख्या अधिक है. ऐसे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे, कि टाइम बांड तरीके से कार्य करते हुए ससमय योग्य लाभुकों की सूची जिला आपूर्ति कार्यालय को प्राप्त हो जाये. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा, कि लाभुकों को इस योजना के तहत पेट्रोल पंप से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी, बल्कि उनके खाते में सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी, राशन कार्ड लेकर पेट्रोल पंप पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए, कि पहला डोज से शत प्रतिशत लाभुकों के टीकाकरण किये जाने से सम्बंधित प्रपत्र सभी बीडीओ उपलब्ध कराएं. 15- 18 आयु वर्ग में धीमी प्रगति पर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, कि अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाने से हमारा जिला इसमें पिछड़ रहा है, आपसी समन्वय में कमी साफ दिख रही है, इसे जल्द दुरुस्त करें. प्रखंड से लेकर जिला स्तर के सभी सम्बंधित पदाधिकारी आपस मे बैठक कर जल्द शत लक्ष्य प्राप्त करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 30 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को कम से कम 3 बार विजिट करना सुनिश्चित करें. सम्बंधित स्कूल प्रिंसिपल को पूर्व में नोटिस दें, कि इस तिथि को आपके स्कूल के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना है, उस दिन स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है तो प्रिंसिपल की भी जवाबदेही तय होगी. ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित पंचायत के मुखियागण को भी इस अभियान से जोड़ते हुए सहयोग लेने का निर्देश दिया गया.
वहीं कोविड जांच को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जिले में RTPCR किट की कमी नहीं है, RTPCR जांच बढ़ाने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने कहा, कि कोरोना का प्रसार अभी हो रहा है ऐसे में अगले 8-10 दिन व्यापक स्तर पर RTPCR जांच करें. जितना ज्यादा जांच होगा, उतने जल्दी लोगों को आइसोलेट करते हुए संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सकेगा. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी दी गई, कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड द्वारा मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जो निम्नांकित हैं
(मतदाता सूची की तैयारी का कार्यक्रम/समय सीमा)
दिनांक 22.01.2022 तक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार (वार्डवार) मतदाता सूची का विखण्डीकरण एवं आधार पत्रक अंतिम रूप से तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन दिनांक 24.01.2022 तक करने का निर्देश दिया गया. वहीं दावा एवं आपत्ति प्राप्ति एवं उनका निराकरण दिनांक 24.01.2022 से 03.02.2022 तक निर्धारित किया गया. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 07.02.2022 तक करने का निर्देश दिया गया. वहीं दिनांक 09.02.2022 अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी PDF (.pdf) Format में
Database backup (panchayat.bak) सीडी/पेनड्राईव/ डीवीडी आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
उक्त के आलोक में सभी प्रखण्डों में मतदाता सूची विखण्डीकरण, आधार पत्रक तैयार करना, मतदाता सूची का मुद्रण, प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्तियों को प्राप्त करना एवं उनका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आदि कार्यों के निष्पादन हेतु निम्नानुसार सम्बन्धित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को प्राधिकृत किया गया है
बोड़ाम के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- बोड़ाम, पटमदा के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- पटमदा,
गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- गोलमुरी सह जुगसलाई, पोटका के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- पोटका, घाटशिला के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- घाटशिला, मुसाबनी के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- मुसाबनी, डुमरिया के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- डुमरिया, गुड़ाबान्दा के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- गुड़ाबान्दा, धालभूमगढ़ के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- धालभूमगढ़, चाकुलिया के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- चाकुलिया और बहरागोड़ा के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- बहरागोड़ा को अधिकृत किया गया है.
सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया, कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्णरूपेण शुद्धता के साथ मतदाता सूची तैयार करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.