जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार 8 अगस्त सोमवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूर्व निर्धारित समयावधि में आंशिक परिवर्तन करते हुए जनता दरबार अब पूर्वाह्न 11 बजे की जगह अपराह्न 03:45 बजे से आयोजित किया जाएगा.
जनता दरबार के माध्यम से आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाने यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतीकरण, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, बैंक ऋण, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी वाद, म्युटेशन वाद, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यूआईडी, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. जनता दरबार में मानगो नगर निगम के विभागीय कर्मचारी पूर्वाहन 03:45 बजे से अपराहन 06:30 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का निष्पादन करेंगे. उपायुक्त विजया जाधव द्वारा मानगो नगर निगम वासियों से इस जनता दरबार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में नगर निगम वासी जनता दरबार में शामिल होते हुए अपनी शिकायतों, समस्याओं एवं सुझावों से जुड़े आवेदन प्रशासन के समक्ष रखें, ताकि उचित समाधान किया जा सके.