जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार महानवमी को अपने गृह जिला सरायकेला के छोटा गम्हरिया पहुंचे और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में मां का दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया.
इस दौरान उपायुक्त अपने पुराने परिचितों से मिलकर काफी खुश नजर आए. विदित रहे कि आइएएस सूरज कुमार की प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा छोटा गम्हरिया में ही हुई है. उनका परिवार आज भी यहां रहता है.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की परेशानियों से अपने आइएएस अधिकारी को अवगत कराया, जिसके बाद तत्काल आइएएस सूरज कुमार ने गम्हरिया सीओ को फोन कर पिछले 12 वर्षों से गम्हरिया बाजार में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को तत्काल खुलवाने, सर्विस रोड से दैनिक सब्जी विक्रेताओं को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया, ताकि राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इस अवसर पर पूजा कमेटी के सचिव फुलकांत झा, अध्यक्ष सुषेन महतो, अमृत महतो, उनके पिताजी बालेश्वर सिंह, बाबू मिश्रा, बादल महतो, अजीत महतो, बसंत सिंह, पिंटू सिंह, निलेश पांडे, पुजारी विंदावन पांडे आदि उपस्थित थे.