JAMSHEDPUR समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मनरेगा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिले की कुल 60 महिला मेट को बुधवार को जिला उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी ज्योत्स्ना सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह एवं उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.
बता दें कि मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मेट आधारस्तम्भ होती हैं. मनरेगा मेट का कार्य होता है, कि वे उनके क्षेत्र में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के कार्यों की निगरानी करें, मजदूरों की हाजरी यानि अटेंडेंस लगाना, कि कौन कम पर आया है और कौन नहीं. मजदूरों के काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाना कि उस मजदूर ने कितना काम किया, मजदूरों को रोज आने के बाद कम आवंटित करना. साथ ही कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं (पेयजल, मेडिकल किट, शेड आदि) का भी ध्यान रखती हैं. घाटशिला की मेट भानुमति महतो ने अपना अनुभव साझा करते हुए फील्ड की चुनौती को विस्तार से बताया तथा किस तरह से सफलतापूर्वक योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी मेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसपर प्रकाश डाला. चाकुलिया बीपीओ ने कहा कि काफी गौरवपूर्ण मौका है जहां उनके जैसी कई महिलाओं के योगदान को देखते हुए सम्मानित किया जा रहा है.