जमशेदपुर : यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आगामी 24 दिसंबर को दलमा वन्य जीव अभ्यारण्य ट्रैकिंग एवं सफाई अभियान का किया जा रहा है. इसको लेकर पंजीकरण शुरू हो चुका है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बॉडी फिटनेस और युवाओं को प्रकृति से जोड़ना और युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना जिससे की वो प्रकृति के प्रति जागरूक हो सकें. यह कार्यक्रम संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष से करते आ रही है.
कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए इस संस्था में तीन पर्वतारोही है जिनमे रणवीर कुमार जो युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा चयनित होकर हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ़ दार्जिलिंग के द्वारा बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स कर चुके हैं, राजीव रंजन जो राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चयनित होकर धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में जाकर ट्रेनिंग का अनुभव रखते हैं और विवेक कुमार जो राष्ट्रीय सेवा योजना चयनित होकर गोहाटी में प्रशिक्षण का अनुभव रखते हैं शमिल है. वही शुभम कुमार जो क्रिकेट का खेल में राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा विकास कुमार पांडे और मानस पॉल जो राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कई राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने का अनुभव रखते हैं.
हर साल इस कार्यक्रम में 100 की संख्या होती है इस बार की संस्था का लक्ष्य 200 का है. 200 लोगों को ट्रैकिंग करना और उन्हें सुरक्षित रूप से पूरी प्रक्रिया संपूर्ण करना उसके लिए टीम लीडर की तैनाती अधिक की गई है. वैसे टीम लीडर जो यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से ट्रेनिंग लेकर आज उसकी टीम में टीम लीडर का रोल निभा रहें है ,अनिशा कुमारी संगीता मोहंती रागनी दास आकाश पासवान काजल, खुशी अनीता इत्यादि ये सभी इस कार्यक्रम में टीम लीडर का रोल निभा रहें हैं है.