जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर में आए दिन बिजली बिल बकाया के नाम पर साइबर ठग लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे है. इसको लेकर बैंक और बिजली विभाग लगातार मैसेज कर लोगों को ऐसे मैसेज और कॉल से दूर रहने की सलाह देता है. यहां तक को जिला प्रसासन लगातर जागरुकता अभियान भी चलाती है. बावजूद इसके लोग आसानी से इन साइबर ठगों के झांसे में आकर अपने जीवन भर की जमा पुंजी खो बैठते है.
ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र का है जहां ठाकुरबाड़ी रोड निवासी आनंद कावंटिया को साइबर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया और खाते से 2.67 साथ ती अवैध निकासी कर ली. जानकारी मिलने पर आनंद ने तत्काल बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में मामले की लिखित शिकायत की.
*ऐसे दिया ठगी को अंजाम*
आनंद ने पुलिस को बताया कि साकची में उनकी वूल सेंटर नाम की दुकान है जिसका चालू खाता एसडीएफसी बैंक साकची ब्रांच में उसके पिता स्व ललित कुमार के नाम पर है. आज सुबह वे दुकान पर बैठे थे. तभी उनके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 7866973715 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने की बिजली का बिल बकाया है. बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दी जाएगी. उन्होंने फोन पर ही पुछा कि बिजली बहाल करने के लिए क्या करना होगा. ठग ने उन्हें मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कर CRED एप के माध्यम से 10 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. ठग के कहे अनुसार उन्होंने एप डाउनलोड कर CRED एप के माध्यम से 10 रुपये का पेमेंट किया. क्रिड एप में उन्होंने अपने एटीएम कार्ड की सारी जानकारी भर दी. इसके बाद ही उनके खाते से 6 बार में कुल 2.67 लाख रुपये की अवैध निकाली कर ली गई.