जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें 24 घंटे भी नहीं बीते की साइबर अपराधियों ने कदमा के टैंक रोड लोकनाथ पथ की रहने वाली अवंतिका गौतम को कॉल कर खुद को डी- मार्ट कंपनी का आदमी बताकर उसके खाते से 3.37 लाख रुपये उड़ा लिये.
इंटर की छात्रा अवंतिका के पास 8 अगस्त को दिन के 3 बजकर 16 मिनट पर मोबाइल पर मैसेज आया था. नंबर पर कॉल करने पर उसने कहा कि उसका नाम मिसी है. उसने मोबाइल पर डिटेल ले लिया और खाता नंबर लिखवाकर 3.37 लाख रुपये खाते से उड़ा लिये.
साइबर बदमाश ने सबसे पहले ममता सुनील चौबे के खाते में 25 हजार रुपये मंगवाया. इसके बाद अरूण राय चौधरी के खाते में 21 हजार रुपये मंगवाया. इस बीच मुकेश रेगड़ के खाते में 680 रुपये, 3090 रुपये, 23940 रुपये, 42 हजार रुपये मंगवाया. इसी तरह से दीपक गर्ग के खाते में 40 हजार रुपये मंगवाया. 3.37 लाख की ठगी करने के मामले में अवंतिका के परिवार के लोगों ने कहा कि अवंतिका नासमझ है इस कारण से वह झांसे में आ गयी. उसे तो जैसा बताया गया वह करती चली गयी.