जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साइबर बदमाश रोज- रोज ठगी के नये हथकंडे अपना रहे हैं. शहर के लोग जबतक साइबर बदमाशों को समझ पाते हैं उसके पहले ही वे उसके शिकार हो जाते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला बारीडीह थाना क्षेत्र के बागुनहातु सी ब्लॉक क्रॉस रोड नंबर 8 से सामने आया है.
जहां परमेश्वर साहू की मोबाइल पर साइबर बदमाशों ने पे- फोन का कर्मचारी बनकर फोन किया और कहा कि कैशबैक पाने के लिये लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद खाते में राशि आ जायेगी.
परमेश्वर साहु ने घटना के दिन 16 जुलाई को अपना बेटा को मोबाइल फोन पकड़ा दिया था और कहा कि जैसा बोलेगा वैसा ही करते जाना. इसके बाद उसे पे ऑपशन पर क्लिक करने के लिये कहा गया. चार बार भेजे गये लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद बारी-बारी से चार बार करके 75 हजार रुपये की निकासी एसबीआइ खाते से हो गयी.
साइबर थाने में मामला दर्ज कराते हुये परमेश्वर साहू ने बागुनहातु तिलकानगर के रहने वाले संतोष पर अपनी आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि उससे पूछताछ करने पर शायद मामला का खुलासा हो सकेगा. वहीं साइबर पुलिस ने पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया है.
विज्ञापन
विज्ञापन